हसन अली बाबा का उर्स हर्षाेल्लास के साथ मनाया
कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी मनमोहक कव्वालिया पेश की
दरगाह कमेटी जानिब से लंगर का आयोजन हुआ
जोधपुर। हसन अली बाबा मोतीसर भाखर खानियों वालों को एक दिवसीय उर्स मुबारक सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कव्वाल इरफान तुफेल एण्ड पार्टी ने मनमोहन कव्वालिया पेश की।
कमेटी के रफीक भाई व हाजी शाकीर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि हसन अली बाबा मोतीसर भाखर खानियों को वालों का एक दिवसीय उर्स मुबारक सोमवार को हर साल की तरह इस साल बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया। इस अवसर दरगाह कमेटी की जानिब में चादर पेशकर फुल पेशकर देश में अमन व चैन भाईचारे की दुआएं मांगी। गई। उर्स दौरान पगड़ीबंद कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी के मनमोहक कव्वालिया पेश की। अल्लाह हूँ… अल्लाह हूँ… अल्लाह हूँ… सहित कई मनमोहक कव्वालिया पेश की। रात आठ बजे कुल की रस्म के साथ उर्स के समापन की घोषणा की गई। वहीं उर्स में आने सभी जायरिनों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई। हमारे बीच पीर मुर्शिद जमालुद्दीन शाह नक्शबंदी व इस दौरान कमेटी के अकरम खान, यासीन भाई, हाजी शाकीर अली,जिंदा करामत, रफीक भाई, जाहिर भाई, तय्यब अली, मजीद खान लायकाना मोहल्ला, साबिर खान, जहीर खान , टीपु सुल्तान, नईम भाई, शाहरुख खान, साबिर भाईएवं तमाम कमेटी के मेम्बरान मौजूद थे।