ट्रेवल थेरैपी ग्रुप का उमराह और केरेल टूर रवाना
16 सदस्य दल 29 अगस्त को जेद्दाह के लिए दिल्ली से उड़ान भरेंगे।
जोधपुर। जोधपुर से ट्रेवल थेरैपी ग्रुप का पहला उमराह टूर रवाना हुआ। इस मौके पर ट्रेवल थेरैपी के फाउंडर और प्रबंधक सैय्यद हैदर अली ने बताया कि डोमेस्टिक सेक्टर में लगातार बेहतरीन सर्विस के साथ टूर सेवाएं देने के बाद इस बर्ष से उमराह के लिए भी कम्पनी ने नया सेक्टर ओपन किया है जिसमे उमराह के सभी सेक्टर में कम्पनी अपनी सर्विस उपलब्ध करवाएगी। कम्पनी के पहले जत्थे में 16 सदस्य दल डीलक्स पैकेज के साथ टूर पर रवाना हुआ और कम्पनी की को-फाउंडर अज़ीज़ फातिमा ने सभी सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया। जोधपुर सम्भाग के सभी जिलों में जल्द ही बुकिंग काउंटर बना दिये जयंगे।
इस बीच कम्पनी के द्वारा केरल टूर भी रवाना हुआ इस यात्रा में केरल के कोचीन,एलेपि,मुन्नार,त्रिवेन्द्रम,कन्याकुमारी की 10 दिवसीय यात्रा कर लौटेंगे। ट्रेवल थेरैपी के द्वारा सभी डोमेस्टिक टूर बेहतरीन सर्विसेस के साथ पूरे भारत मे वर्ष भर चलते रहते है।