युवा राष्ट्रवाद चाहते हैं, परिवारवाद नहीं : शेखावत
छात्रसंघ चुनाव के नतीजों पर बोले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री
जयपुर/जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आए छात्रसंघ चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा। शेखावत ने कहा कि राजस्थान के विश्वविद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनाव के रिजल्ट बता रहे हैं कि एनएसयूआई कांग्रेस की राह पर है। युवा राष्ट्रवाद चाहते हैं, परिवारवाद नहीं।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि इस हाल को बुरी हार नहीं सूपड़ा साफ हो जाना कहते हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पुत्र समेत बहुत से चहेतों को काम पर लगाया था, लेकिन हुआ वही जो सालभर बाद विधानसभा चुनाव में होना है।
जोधपुर के जयनारायण व्यास विवि छात्रसंघ चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की निधि राजपुरोहित की जीत को हर्षित करने वाली बताते हुए शेखावत ने कहा कि मैं उन्हें हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आप नए आयाम रचें, मेरा समर्थन सदा बना रहेगा। केंद्रीय मंत्री ने सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में विजयी हुए युवा साथियों को शुभकामनाएं दीं।