संत श्री अनोप दास जी महाराज कि झोपड़ी पर ध्वजा चढाई गई

जोधपुर। श्री श्री 129600 संत महात्मा साध श्री अनोप दास जी महाराज जी का वार्षिक महोत्सव पर झालामङ गाँव मे श्री अनोप दास जी महाराज की झोपड़ी पर ध्वजा चढाई गई हनुमान सिंह कच्छावा के अध्यक्षता मैं यह प्रोग्राम हुआ इस दौरान भाविक प्रेम सिंह ,विजय प्रताप सिंह ,मूल सिंह, दलपत सिंह, भैरू सिंह, कैलाश सिंह, जबर सिंह , बख्तावर सिंह जी ,दिनेश सिंह , सज्जन सिंह कुड़ी, विशन सिंह सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया !