जोधपुर जिले स्टोन क्रेशर यूनियन की हड़ताल समाप्त

जोधपुर। यूनियन की बैठक मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में हुई। यूनियन ने सर्वसम्मति से पिछले सात दिनों से चली आ रही हड़ताल को समाप्त करने का फैसला लिया। सर्वविदित है कि बढ़ती महंगाई के विरुद्ध स्थानीय स्टोन क्रेशर संचालकों ने अपनी परेशानियों के कारण सप्लाई बंद कर दी थी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि व्यवसाय सुचारू चलाने के लिए सभी को यूनियन के फ़ैसले के अनुसार काम करेंगे। पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों और उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी के कारण ग्रेट की कीमत में बढ़ोतरी का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। यह भी तय किया गया कि किसी व्यापारी का पैसा किसी पार्टी में बकाया है तो ऐसी स्थिति में उस पार्टी को कोई क्रेशर धारक माल नहीं देगा जब तक पिछला बकाया का भुगतान ना कर दे। अंत मे मानसिंह पाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे अपेक्षा व्यक्त की कि यूनियन के फैसले का सभी सम्मान करेंगे और एकजुटता से काम करेंगे।