सुमित्रा सेवा संस्थान 60 दिन 60 शिविर के इक्किसवे दिन 48 यूनिट हुआ रक्तदान

जोधपुर। सुमित्रा सेवा संस्थान प्रवक्ता सुदर्शन उपाध्याय ने बताया सुमित्रा सेवा संस्थान के सदस्य धर्मेंद्र चौधरी के जन्मदिवस पर जोधपुर बल्ड बैंक मानजी का हत्था पावटा में आयोजित रक्तदान शिविर में 48 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र से सम्मानित किया शिविर मुख्य अतिथि नगर निगम दक्षिण ब्रांड एंबेसडर व सुमित्रा सेवा संस्थान संस्थापक जयवीर चौधरी, मण्डल अद्यक्ष मनीष परिहार ,भाजपा नेता और समाजसेवी जयकुमार डूंगरी, समाजसेवी विष्णु सरगरा आदि ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मांगीलाल जाणी एवं समस्त मित्रमण्डली के सहयोग से सम्पन्न हुआ ।