सेवा भारती व जीएम एडवरटाइजिंग के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

  • इन्दिरा रसोई में 500 लोगों नि:शुल्क भोजन करवाया

जोधपुर। सेवा भारती व जीएम एडवरटाइजिंग के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक परिसर में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साह से 46 यूनिट रक्तदान कर समाजसेवी गुलाम मोहम्मद का जन्मदिन मनाया।
सेवा भारती के रूऊफ शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा भारती एवं जीएम एडवरटाईजिंग के मैनेजर व समाजसेवी गुलाम मोहम्मद के 46वें जन्मदिन के अवसर पर उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ 46 यूनिट रक्तदान किया। वहीं हज हाउस के सामने स्थित इन्दिरा रसोई समाजसेवी अब्दुल रहीम साँखला द्वारा करीब 300 लोगों बैठाकर खाना खिलाया गया व 200 पैकेट वितरण किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि उपमहापौर करीम जॉनी, जोधपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान उत्तर, रियाज खान, मोहम्मद साजिद इकॉनोमिक्स रेफ्रिजरेशन, डॉ. आदम सिसोदिया, मोहम्मद शफी पठान, अतीक सिद्दीकी, एडवोकेट सुनील ओझा, एडवोकेट संजीव व्यास, मोहम्मद नजरूद्दीन, उस्मान खान, रजब अली, पार्षद शाहबाज खान, नन्दलाल सारस्वत, सलीम रंगरेज गंगाणी, रियाज मुल्लााजी महाराजा बैण्ड, फिटनेश एक्सपर्ट नौशाद अंसारी, शाहरूख खान, मोहम्मद समीर, अर्शी नाज, अयुब खान, आमीन खान, शम्मी उल्लाह खान, मोहम्मद शकील, मोहसीन खान, सलीम खान, जावेद खान, चाँद मोहम्मद, मोनू, मुस्तफा बाबा, आशिक खान मुन्ना, साकिर खान, मोहम्मद आबिद, रफीक फौजदार, आरीफ खान, सोनू खान, पारस सहित सभी कार्यकर्ताओं सक्रिय भागीदार निभाई। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि रक्तदान से बढ़ कर कोई पुण्य कार्य नहीं। गुलाम मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर रक्तदान शिविर आयोजित कर सेवा का कार्य किया जो सराहनीयय है। इकॉनोमिक्स के मोहम्मद साजिद ने कहा कि मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगो में बहने का, ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में जिन्दा रहने का। वहीं इस अवसर पर शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र व दीवार घड़ी व मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया और समाजसेवा क्षेत्र में विशेष योगदान प्रदान करने वाले भामाशाह व समाजसेवियों सम्मानित किया जाएगा। उम्मेद अस्पताल की मेडिकल टीम डॉ. प्रियंका चौधरी, जितेन्द्र सागर, ताज मोहम्मद, सुनील गोदारा, मोहसीन खान, विजया वैष्णव का सक्रिय सहयोग रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button