हर्षोल्लास के साथ मनाई शनि जयंती
जोधपुर। प्रताप नगर पुलिस चौकी के सामने स्थित श्री हनुमान शनिधाम में हर वर्ष भांति इस वर्ष भी शनि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान हुए। मन्दिर पुजारी गोपाल महाराज ने जानकारी देते हुए दामोदर महाराज द्वारा 23 हजार शनि मंत्रों का जाप किया। इस अवसर पर वट सावित्री व्रत के रूप में सुहागिनें अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत कर बरगद का पूजन किया। वहीं हनुमान शनि मन्दिर में भक्त तेलाभिषेक व शनि मंत्रों का जाप व यज्ञ किया।
प्रताप नगर पुलिस चौकी के सामने स्थित श्री हनुमान शनिधाम में दिनभर श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने अपने-अपने तरीकों से भगवान शनिदेव को प्रसन्न किया। किसी ने दान-पुुण्य किया तो किसी ने तिल-उड़द से शनि की पूजा-अर्चना की। सुबह तेलाभिषेक कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की। महाआरती के बाद मंदिर परिसर में हवन हुआ। दोपहर 12 बजे शनि मंदिर प्रांगण में कन्याभोज के साथ महाप्रसादी का आयोजन हुआ। शाम को महाआरती हुई। शनि मंदिर पर भी हवन और तेलाभिषेक किया गया। अतिथियों द्वारा महाआरती की गई। मंदिर प्रांगण में कन्या भोज कराकर भंडारे का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ओमजी महाराज 72 फिट बालाजी मन्दिर नया गाँव पाली, अति विशिष्ठ अतिथि भामाशाह टीकमदास चौहान, पार्वती चौहान, अशोक डाबी, पुष्पा मोतीसिंह डाबी,जितेन्द्र, निर्मला, राजेश गुप्ता, पंडित दामोदर भारद्वाज ,अशोक डाबी, श्रीमती योगिता खींची, चन्द्र प्रकाश आसेरी, नेमीचंद, रामेश्वरजी, छगन भाटिया, भोमाराम गोयल, गणपत, योगिता, विशाखा, दौलतराज डाबी, पूनमचंद डाबी, कुमार यति विजय महाराज, केवलराम गर्ग, सुल्तान सिंह सहित कई श्रद्धालुगण मौजूद थे। इस दौरान मुख्य अतिथियों को का दुप्पटा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
मंदिर के पुजारी गोपाल महाराज ने बताया कि प्रताप नगर पुलिस चौकी के सामने स्थित हनुमान शनिधाम मन्दिर में शनि जयंती पंडित दामोदर भारद्वाज के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पण्डित दामोदर भारद्वाज महाराज धर्मसभा को सम्बोन्धित है करते कहा कि शनि मंत्र का जाप करने से भक्तों को कई कष्ठों से मुक्ति मिलती है। प्रताप नगर स्थित श्री हनुमान शनिधाम मन्दिर में सुबह से लेकर शाम तक कईं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मन्दिर में पुजारी गोपाल महाराज व दामोदर महाराज द्वारा 23 हजार शनि मंत्रों का जाप किया। सुबह सवा नौ बजे ध्वजारोहण साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। सुबह दस बजे गंगा जल, गुलाब जल, इत्र, सरसों तेल से शनि का अभिषेक किया गया। साढ़े दस बजे सर्वे बाधा निवारण हवन का आयोजन किया गया जिसमें यजमानों ने आहुतियां दी। मंदिर पर आने वाले भक्तों के लिए अभिमंत्रित शनि अंगूठियां वितरित की गई। दिनभर भक्ति संगीत संध्या व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मन्दिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं मन्दिर में लंगर भोजन की व्यवस्था की गई। वहीं दिलीप गहलोत, ओमप्रकाश भार्गव विशेष सहयोग प्रदान किया। भक्तों ने नारियल चिट्ठी लिखकर मनोकामना पूर्ण के लिए प्रार्थना की।