राजस्थान पुलिस दिवस समारोह मनाया
जोधपुर। रातानाडा स्थित पुलिस लाइन परिसर में सोमवार को राजस्थान पुलिस दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई के मुख्य आतिथ्य में परेड का आयोजन किया गया। एडीसीपी चैनसिंह मेहचा के नेतृत्व हुई परेड की पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने सलामी ली। इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व कुछ समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
राजस्थान पुलिस दिवस समारोह हर साल सोलह अप्रैल को आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार सोलह अप्रैल को हनुमान जयंती समारोह के कारण पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त थी। ऐसे में यह आयोजन आज किया गया। परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस कमिश्नर ने अपने संबोधन में कहा कि बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान देखकर अन्य पुलिसकर्मी भी इससे प्रेरित होंगे और बेहतरीन कार्य कर राजस्थान पुलिस की परम्परा को बनाए रखेंगे। इस दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को 13 सर्वोत्तम, 64 उत्तम व 28 अतिउत्तम सेवा चिन्ह किए गए। इसके साथ ही छह पुलिस जांबाजों को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया। वहीं कुछ समाजसेवियों शारदा चौधरी, दाऊलाल मालवीय, रजत गौड और मोनिका शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में यातायात पुलिस द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। गोगोई ने इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में डीसीपी पश्चिम वंदिता राणा और डीसीपी क्राइम राजकुमार चौधरी के अलावा सभी एडीसीपी, एसीपी और थानाधिकारी मौजूद रहे। शाम को पुलिस की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।