जोधपुर की बेटी पर हमें नाज है : अर्शी नाज ने कोरोना काल में दी बेहतरीन सेवाएं
स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज को सम्मान पत्र से नवाजा
जोधपुर। ऑल इण्डिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन जोधपुर के अध्यक्ष व समाजसेवी उम्मेदचन्द जैन की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवन्त मंडा ने वैक्सीनेशन शिविर में उल्लेखनीय सेवा कार्य के लिए स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज का कोरोना वॉरियर्स सम्मान पत्र से सम्मान किया। वार्ड 57 बीएलओ व कोरोनाकाल कोविड-19 योद्धा शौकत अली लोहिया ने बताया कि अर्शी नाज को सम्मानित होने पर उनके माता-पिता मोहम्मद साजिद व शहनाज बानो को समाज के प्रबुद्धजनों ने बधाई दी।
इसके साथ ही परिवार के शकूर मोहम्मद, मोहम्मद सलीम, मो. शाकिर, मो. शकील, वकील अहमद, सरफराज खान, सिकन्दर खान, शम्मी उल्लाह खान, समीर, अमन, साहिल, आलिया, शफीक, मोहम्मद, अनीका, अदीबा, आफिया, शयान, शाबाज सहित परिवार व सिल्वर ग्रुप की ओर से अर्शी नाज को सम्मान मिलने पर बधाईयाँ दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।