ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती का बड़ा उर्स अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया

– चादर पेशकर देश में अमन-चैन- भाईचारा व कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी गई

जोधपुर। शंहशाहे विलायत आफताबे जोधपुर ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह रहमतुल्लाहि अलैहि के 119वां उर्स के मौके पर बड़ा उर्स अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। बड़े उर्स के अकीदतमंद जायरीन दरगाह परिसर पहुंचे और उर्स के कार्यक्रमों में शिरकत की।
दरगाह प्रवक्ता अमजद खान ने सज्जादानशीन के हवाले से बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बड़े उर्स के दिन दरगाह हजऱत सूफ़ी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्लाहि अलैहि नागौर के आस्ताने से लाई गई खास चादर को पेश की गई। दरगाह में चादर पेशकर देश में अमन व चैन व कोरोना महफूज इस महामारी को जल्द खात्मे की दुआएं मांगी गई। इस मौके पर सय्यद नूर मिया अशरफी, सय्यद वसीम अहमद अशरफी, पीर मोहम्मद कमरूल हसन मीनाई, पीरज़ादा फैज़ुल हसन लतीफी, पीर रज्जाक मीनाई, अय्यूब मीनाई, मौलाना अबुल कलाम नूरी, जलालुद्दीन खान, हिदायतुल्लाह खान, नईम मीनाई, असलम मीनाई, जियाउद्दीन खान, सोनू खान, इमामुद्दीन लोहार,साबिर चिश्ती, राजा चिश्ती, सईम मीनाई, आदिल चिश्ती, नोशाद चिश्ती मौजूद थे। खास दुआ दरगाह नाजि़म पीर मोहम्मद अबुल हसन मीनाई ने की। उर्स अपने समापन की ओर है इसी संदर्भ में आज को बड़ी महफिल का अयोजन किया जाएगा और उर्स में सेवा देने वाले लोगों का दरगाह कमेटी की ओर से सम्मान किया जाएगा। देर रात अल सुबह से पहले कुल की रस्म के साथ ही 119वें उर्स का समापन होगा।

उर्स के दौरान विशिष्ठ समाज सेवाओं के लिए पार्षद छोटु उस्ताद, उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, आजम जोधपुरी, दानिश फौजदार, पार्षद शाहीन अंसारी, सलीम उस्ताद, पार्षद इरफान बेली, मेहबूब आलम (बब्ली), समाजसेवी मंजूर जिलानी, समाजसेवी अतीक सिद्दीकी, अय्यूब खान, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, एडवोकेट सुनील ओझा , समाजसेवी रउफ शेख, अब्दुल रहीम सांखला, अजीज पठान, सलीम अंसारी, रफीक अंसारी, फिरोज शेख, पप्पसा राशन वाले, नदीम बक्ष आदि दस्तारबंदी कर सम्मान किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button