सूर्यनगरी में समाजसेवी रियाज मुल्लाजी का अनूठा जन्मदिन मनाया गया, 51 केक काटे

– कई सामाजिक संस्थाओं ने रियाज मुल्लाजी को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया व केक काटे

हज हाउस इन्दिरा रसोई

जोधपुर। समाजजेसवी रियाज खान मुल्लाजी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर कई सामाजिक संस्थाओं व राजनीतिक संगठनों व वार्डवासियों ने समाज रियाज मुल्लाजी को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया एवं करीब 51 केक काटे गए। वहीं समाजसेवी रियाजमुल्लाजी के जन्मदिन को लेकर मोहल्लेवासियों, सामाजिक संगठनों, राज नेताओं में भी जन्मदिन में मनाने की काफी होड़ मच गई।

सेवा भारती परिवार द्वारा तस्वीर भेंट की गई।


समाजसेवी अतीक सिद्दीकी चीफ कॉ-ऑडिनेटर कांग्रेस सेवादल ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी डायरेक्टर महाराजा बैण्ड का जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। वहीं शहर के कई सामाजिक संगठनों, राजनेताओं, वार्डवासियों द्वारा काफी उत्साह से जन्मदिन मनाया गया। मोहल्लेवासियों द्वारा बैण्ड बाजों, नगाड़ो, शहनाई वादन से स्वागत किया। इस दौरान गुलजारपुरा काजी साहब की हवेली, हज हाउस इन्दिरा रसोई, जुबेदा मस्जिद, बम्बा मोहल्ला वहीद पार्क, चमनपुरा, सामुदायिक भवन के पास, घासमण्डी, नागौरीगेट सहित कई स्थानों पर करीब 51 केक काटकर समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी को बधाईयां दी गई। इस दौरान रियाज खान मुल्लाजी का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। सेवा भारती परिवार द्वारा तस्वीर भेंट की गई। समाजसेवी अतीक सिद्दीकी ने बताया कि समाजसेवी रियाज मुल्लाजी द्वारा कोरोना काल के दौरान मोहल्लोवासियों की काफी सेवा की गई और अपना मकान बैचकर लोगों को राशन सामग्री व भोजन सामग्री की व्यवस्था की। वहीं कई लोगों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान, पार्षद इरफान बेली

ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।


इस दौरान समाजसेवी उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान, पार्षद इरफान बेली, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, अब्दुल रहीम साँखला, अजीज पठान, शाकीर खान पप्पसा, आशिक खान मुन्ना, रूहफ शेख, समाजसेवी अतीक सिद्दीकी, फिरोज खान फेम, अमजद खान, पार्षद नदीम इकबाल, पार्षद अब्दुल जावेद, समाजसेवी फिऱोज खान शेख, डॉ.एम.डी. खान, भुरजी सामरिया, पप्सा जिन्दरान, कलीम अली खान कायमखानी, आबिद रहमानी, साजिद वरदान, मोहम्मद रफीक हांडा, सैम साजिद खान , नौशाद खान, सुल्तान, सद्दाम, बिलाल, मोहम्मद वसीम, प्रकाश हलवाई, जहांगीर, रफीक फौजदार, मोहम्मद रमजान, मुशर्रफ, अक्कू राजा, खालिद, रिजवान, फरमान, आदिल, अब्बास, इमरान अब्बासी, जावेद अब्बासी, आरिफ राठौड़, शहजाद सय्यद, तारिक गौरी, सोएब अब्बासी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button