मिजाज अली शाह अध्यक्ष व अतीक सिद्दीकी उपाध्यक्ष नियुक्त
राष्ट्रीय वंचित लोक मंच (पश्चिमी राजस्थान) के
जोधपुर। सचिन विष्णुदेव सर्वटे राष्ट्रीय अध्यक्ष-राष्ट्रीय वंचित लोक मंच एवं पूर्व उपाध्यक्ष-राज्य सफाई कर्मचारी आयोग राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय वंचित लोक मंच में मिजाज अली शाह (पश्चिमी राजस्थान) के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर व अतीक सिद्दीकी (पश्चिमी राजस्थान) के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। आपका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण पश्चिमी राजस्थान के जिले के क्षेत्र रहेंगे।
आपकी सामाजिक सेवाओं, बौद्धिक क्षमताओं एवं वंचितों की सेवा के प्रति आपका रुझान देखकर ये कमान आपको सौंपी गई है। आपको संगठन के समस्त सदस्यों और पदाधिकारियों की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी जाती है । हमें आशा है की आपके मार्गदर्शन से वंचितों का सर्वांगीण विकास होगा। वर्तमान व पूर्व में जारी किये गए समस्त नियुक्ति या मनोनयन पत्र या सोशल मिडिया पर अन्य माध्यम से जारी सुचना या घोषणा चाहे: लिखित हो अथवा मौखिक हो सभी वर्तमान व पूर्व सदस्यों पर लागू होंगे, संगठन का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, प्रेम व भाई चारा है।