सूर्यनगरी में सुलेमानी टी स्टाल नागौरी का भव्य शुभारम्भ किया
जोधपुर। शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान ने फीता काटकर सुलेमानी टी स्टाल नागौरी का भव्य शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कई पार्षदगण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मोहम्मद सलीम नागौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूर्यनगरी में एक अलग पहचान बना चुके नागौरी टी स्टाल आज गुलजारपुरा सोनी बिल्डिंग के पास शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तर सलीम खान ने फीता काटरक सुलेमानी टी स्टाल नागौरी का भव्य शुभारम्भ किया। इस अवसर जिलाध्यक्ष सलीम खान कहा कि शहर लोगों बेहतर क्वालिटी चाय यहाँ मिलेगी। इस अवसर शकील जिलानी, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद रमजान, मंजूर जिलानी, सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल, लादूराम, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, अब्दुल रहीम सांखला, अब्दुल अजीज पठान, एडवोकेट सुनील ओझा, समाजसेवी रऊफ शैख, पार्षद इसरान जागीरदार, पार्षद अब्दुल जावेद, नवाब खान, अब्दुल रहमान सहित कई गणमान्य नागरिक मौजदू थे।