एकता एवम सद्भावना के संदेश कर साइकल रेली का आयोजन किया

सिरोही। आज दिनांक 8 अक्टूबर को जिला प्रशासन के निर्देशन में एकता एवम सद्भावना के संदेश कर साइकल रेली का आयोजन किया गया। सी ओ स्काउट नरेन्द्र खोरवाल ने  बताया कि शासन सचिव कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 175 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्षगांठ के तहत माह अक्टूबर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर गांधी सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके तहत एकता एवम सद्भावना के संदेश पर साइकल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रेली को राजेंद्र सांखला जिला संयोजक गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति एवं रमेश कुमार बहेड़िया उपखंड अधिकारी सिरोही ने अहिंसा सर्किल से हर झंडी दिखाकर रवाना किया।  साईकल रैली गोपाल सिंह राव पर्यावरण प्रेमी के नेतृत्व में अहिंसा सर्किल से पैलेस रोड़ होती हुई सरजावा गेट से जेल चौराया घूमकर पुनः अहिंसा सर्किल समाप्त हुई।  कार्यक्रम में सहायक निदेशक समग्र शिक्षा अभियान मूल शंकर मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा भंवर सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नरेश परमार, गांधी स्मृति दर्शन समिति के उपखंड संयोजक जयंतीलाल माली एवं स्काउट गाइड रोवर रेंजर मौजूद रहे। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button