जैसलमेर वार म्यूजियम में नौसेना मोटरसाईकिल रैली का स्वागत
जैसलमेर। स्वर्णिम विजय वर्ष की स्मृति में स्वर्णिम विजय अभियान के अन्तर्गत नौसेना मोटरसाईकिल रैली का मंगलवार को जैसलमेर पहुंचने पर जैसलमेर युद्ध संग्रहालय(वार म्यूजियम) में मेजर जनरल ए.एस. गहलोत, एसएम, जीओसी, बैटल एक्स डिवीजन द्वारा स्वागत किया गया। रैली का प्रमुख उद्देश्य सभी प्रमुख लाँच पैड, युद्ध क्षेत्रों आदि को कवर करते हुए 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की भूमिका के बारे में जागरुकता फैलाना है। युद्ध के दौरान सशस्त्र बलों के बीच बेहतर तालमेल का आदर्श पेश करते हुए रैली ने पोरबंदर से दिल्ली तक 6 हजार किलोमीटर की दूरी तय की। वार म्यूजियम में आयोजित कार्यक्रम में टीम द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। जीओसी द्वारा सैनिक के साथ चर्चा के उपरान्त स्मृति चिह्नों का आदान-प्रदान किया गया। रैली का आयोजन देश के युवाओं को हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी की कहानियों और 1971 के युद्ध के दौरान उनके द्वारा किए गए बलिदान की गाथाओं से जोड़ने के लिए किया जा रहा है।