फसल मुआवजा को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन
सिरोही।राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही जिले में किसानों को खराब हुई फसल को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को ज्ञापन दिया।देवासी ने बताया कि जिले में अबकी बार सूखा ग्रस्त होने की वजह से जिले में किसानों को काफी नुकसान हुआ है नुकसान को देखते हुए तुरंत प्रभाव से किसानों को मुआवजा दिया जाए। जिससे आर्थिक मार झेल रहे किसानों राहत मिल सके। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, प्रधान हसमुख कुमार,उप प्रधान नारायण सिंह देलदर,कैलाश दवे उपस्थित थे