लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

जोधपुर। लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति की वर्ष 2021-22 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह एक होटल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय कैबिनेट सचिव एमएस राजपुरोहित ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई व सभी सदस्यों को लॉयंस क्लब इंटरनेशनल संगठन के उद्देश्य के बारे में विचार साझा किए। साथ ही प्रत्येक साथी को सेवा कार्यों भ्रातृत्व भाव को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। राजपुरोहित ने अपने उद्बोधन में पिछले 5 वर्षों क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की व वर्षभर क्लब के सराहनीय सेवा कार्यों में सहयोग करने वाले सदस्यों को माला, शॉल, साफा, लायन टोपी, स्मृति चिन्ह, पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आरती सोलंकी को क्लब के श्रेष्ठ लायन के खिताब से नवाजा गया।
इस अवसर पर समाज में कोरोना काल में उत्कर्ष सेवा देने वाले एमडीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक नर्सिंग स्टाफ देव दैया, जीशान रिजवान, ललित राठौड़ को सम्मानित किया गया। वर्तमान प्रांतीय कैबिनेट सचिव एमएस राजपुरोहित ने पदस्थापना अधिकारी के रूप में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में कुसुमलता परिहार अध्यक्ष, सचिव पद हेतु ओमसिंह राजपुरोहित एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु बिंदु दवे, उपाध्यक्ष पूजा दवे, मेंबर शिप डायरेक्टर आरती सोलंकी, सह सचिव राजेश कुमार व्यास, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर अनीता गहलोत, मीडिया प्रभारी कोऑर्डिनेटर पंडित सुरेश पाराशर, क्लब सर्विस चेयरपर्सन प्रेमलता शमा, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर कमलेश परिहार, मार्केटिंग चेयर पर्सन श्यामसुंदर पुरोहित, ब्लड कैंप कोऑर्डिनेटर विष्णु बेनीवाल, पूजा पुरोहित, रेखा परिहार, दिव्या परिहार, ज्योति परिहार इत्यादि को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button