भाजपा ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन
जोधपुर। भाजपा का एक शिष्टमंडल भाजपा ग्रंथालय निर्माण प्रकल्प के प्रदेश प्रमुख राजेंद्र बोराणा के नेतृत्व में डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव से मिला और जोधपुर में बढ़ रहे गैंगवार को समाप्त करने एवं प्रतिदिन हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की।
शिष्टमंडल में राजेंद्र बोराणा, महिला आयोग की पूर्व जिला सदस्य डॉ. नीलम मंूदडा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवेंद्रसिंह राठौड, मसूरिया मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर गौड, पूर्व जिला मत्री आरिफ नागौरी, हाउसिंग बोर्ड मंडल अध्यक्ष ललित पारवानी, त्रिपोलिया मंडल अध्यक्ष रिदेश भंडारी, वार्ड नं. 33 दक्षिण के पार्षद घनश्याम भाटी, वरिष्ठ नेता आनंद मेवाडा ने जोधपुर में बढ़ रहे अपराधों को सिलसिलेवार बताते हुए कहा कि जोधपुर जैसे शांत शहर में गैंगवार की शुरुआत हो चुकी है, इसी का नतीजा है कि शहर में खुलेआम फायरिंग हो रही है, दिनदहाडे बंदूकों का इस्तेमाल होने से शहर के अमन पसंद नागरिकों को भय के वातावरण में रहना पड़ रहा है। शहर में प्रतिदिन राह चलती महिलाओं से चैन पर्स स्नैचिंग, घरों में चोरियां, दुकानों के शटर तोडक़र चोरियां, मोटरसाइकिल एवं चारपहिया वाहनों की चोरियां, चाकूबाजी जैसी अपराधिक घटनाओं से आम आदमी सहमा हुआ है। स्मैक, अफीम, हेरोईन एवं डोडा सहित नशे के कारण जोधपुर के हजारों युवाओं की नसों की जडे जमाने के कारण हजारों परिवार बर्बाद हो गये है। नशे का सामान चुनिंदा स्थानों पर खुलेआम अवैध तरीके से धडल्ले से बेचा जा रहा है, इस नशे के कारोबार को बहुत ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया जा रहा है।