गुरु रंधावा ने अपने नए लुक से फैंस को किया चकित है बेहद स्टाइलिश
पॉप्युलर सिंगर गुरु रंधावा, जो फैंस को अपनी धुन पर थिरकाने को मजबूर कर देते हैं, ने अब अपने नए लुक से सभी
को चौंका दिया है। उनके आने वाले सिंगल के लेटेस्ट लुक को जरूर देखें। हम यह भी जानते हैं कि गुरु हमेशा ही
स्टाइल एक्सपेरिमेंट्स करते हैं और उनका लेटेस्ट लुक इस बात का प्रमाण है। दुबई में शूट किया गया, हाई रेटेड
गबरू सुनहरे बालों के साथ एक ढीली शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है।
इश्क तेरा में नुसरत भरुचा के साथ रोमांस करने से लेकर, नाच मेरी रानी में नोरा फतेही के साथ डांस करने तक, हम
उनके आगामी सिंगल को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। न केवल उनकी आवाज, बल्कि गुरु की एक्टिंग
स्किल ने भी उनके फैंस से खूब तारीफें बटोरी हैं।