जिला कलेक्टर महोदय के अथक प्रयास से जिले को मिली 25000 डोज वैक्सीन

सिरोही। जिले में कोविड 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बुधवार को बूथों पर जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद ने 25,000 प्लस का लक्ष्य दिया है। जिसे स्वास्थ्य विभाग के वारियर्स ने हासिल कर दिखा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय के अथक प्रयास से मंगलवार को जिले को 25,000 डोज प्राप्त हुई जिसे बुधवार को 25,000 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया। जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा आज पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में शहरी व ग्रामीण केंद्रों पर ऑन स्पॉट बुकिंग द्वारा कोविड टीकाकरण आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि बुधवार को 18 प्लस की पहली डोज व 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई।
ब्लॉक स्तर एसडीएम व बीसीएमओ ने बनाया प्लान-जिले में ब्लॉक स्तर कोविड वैक्सीनेशन के लिए एक दिन पूर्व एसडीएम व बीसीएमओ ने मिलकर कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाये गये जहां पर बुधवार को सत्र आयोजित किया गया, जिसमे जिला कलेक्टर महोदय से प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने का प्रायस किया गया।
शादी से पहले कोविड टीका जरूरी-
कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आकांक्षा को लेकर कोविड का टीका जरूरी है इसलिए आज ग्राम पंचायत आमली में किशन लाल पुत्र मोहनलाल जी दुल्हे राजा है जिसकी शादी 02.07.2021 है उससे पहले आज अपने गांव की ग्राम पंचायत पर आयोजित कोविड टीकाकरण सत्र  पर आकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button