खैरवा व डेण्डा में सेक्टर बैठक आयोजित
पाली । जिले के खैरवा व डेण्डा गांव में मंगलवार को सेक्टर बैठक का आयोजन किया, जिसमें चिकित्सा विभाग के कार्यक्रमों के बारे में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। डिप्टी सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि पाली ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरवा में आयोजित सेक्टर की बैठक में सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा व एडीशनल सीएमएचओ डॉ. तेजपाल चारण ने चिकित्सा विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सभी आशा सहयोगिनी व कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर से उपकेंद्र वार लक्ष्य अनुसार मासिक प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इसमें आरएसवाई द्वितीय किश्त, अंतरा, राज, हैल्थ वेलनेस सेंटर, परिवार सर्वे कार्य, एनसीडी फॉर्म फीडिंग सम्बन्धित, राष्ट्रीय टीकाकरण ,परिवार कल्याण कार्यक्रम,राष्ट्रीय कार्यक्रम, कोविड सर्वे रिपोर्ट ,कोविड 19 टीकाकारण से वंचित लोगो के बारे जानकारी व टीका नही लगवाने कर बारे में स्थिति की जानकारी ली गई। ऑनलाइन सॉफ्टवेर पर समय पर एंट्री करने के बारे में बताया गया। जेएसवाई, आरएसवाई, ड्यू केसेज से संबंधी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आशा से माह में कई गयी गतिविधियों के बारे में की समीक्षा की गई, नई पहल कीट, मातृ-शिशु मृत्यु की रिपोर्ट के बारे चर्चा कर उन्होंने समस्त पेन्डेनसी शीघ्र पुर्ण करने के निर्देश दिये। इस दोरान डॉ ईरम फेजी, डॉ गोविंदसिंह, बीपीएम रुकसाना बानो, रमेश भाटी, दीपक जोशी, एएनएम, आशा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
इसी तरह डेण्डा पीएचसी में बीसीएमओ डाॅ.ओपी चौैधरी की अध्यक्षता में सेक्टर बैठक आयोजित की गई। डॉ उर्मिला धायल में बताया कि राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेण्डा में आयोजित बैठक के बाद पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर बीएचएस नत्थुलाल बामनिया, नरेंद्र कुमार, राजुदास वैष्णव, छगनलाल हटीला, सुषमा शर्मा, गोविद हटीला सहित सभी आशा व एएनएम उपस्थित थीं।