मरम्मत के दौरान कच्चा कुआं ठहने से मजदूर के कुएं में गिरने की घटना
पाली। जिले के सोजत उपखण्ड के बोरनड़ी गांव में बेरा समदड़ा में मंगलवार को मरम्मत के दौरान कच्चा कुआं ठहने से मजदूर के कुएं में गिरने की घटना पर सांसद पी.पी. चौधरी, जिला कलक्टर अंश दीप एवं जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत बुधवार को मौके पर पहुंचे एवं बचाव व राहत कार्य का जायजा लिया।
सांसद, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नरेन्द्र के परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य निरंतर जारी रहेगा जब तक मजदूर को रेस्क्यू नहीं कर लिया जाता। जिला कलक्टर ने स्थानीय लोगों से घटनाक्रम की जानकारी लेकर बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिए।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक डाॅ. हेमंत जाखड़, तहसीलदार रामनारायण मीणा सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बोरनड़ी गांव के बेरा समदड़ा में मंगलवार को निजी कुएं पर मरम्मत का कार्य चल रहा था तब अचानक कुएं की मिट्टी ठहने से नरेन्द्र नायक नामक युवक कुएं में गिर गया। जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी मौके पर पहुंचे एवं बचाव कार्य शुरू करवाया गया। जिला कलक्टर अंश दीप बचाव कार्य की निरंतर माॅनिटरिंग कर रहे है। जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य में कुएं के चारों तरफ खुदाई, कुएं के अंदर जाली लगाने के साथ ही जेसीबी मंगवाकर गहरे कुएं में मिट्टी के नीचे दबे युवक को निकालने की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जा रही है। इस हेतु एसडीआरएफ, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उपखण्ड कार्यालय समेत सभी टीमें युद्धस्तर पर राहत कार्य में लगी हुई है।
फोटो केप्शन 01 से 03-