टीकाकरण सेन्टर पर युवाओं को बांटे पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
वार्ड संख्या 28 में टीकाकरण शिविर हुआ आयोजित,
बाड़मेर । कोविड-19 महामारी से बचाव चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर शहर भर में वार्डवार टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इस कड़ी में बुधवार को वार्ड संख्या 28 में श्रीवशी कोटडा जैन श्वेताम्बर 24 गांव भवन हमीरपुरा में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के युवाओं के टीकाकरण को लेकर शिविर आयोजित किया गया । जहां 194 युवाओं ने टीकाकरण करवाया । वहीं वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं एवं एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की पहल पर युवाओं को पौधे वितरित किए गए और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर शपथ दिलाई गई । वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं ने बताया कि वार्ड संख्या 28 में बुधवार को आयोजित टीकाकरण शिविर में प्रथम डोज से शेष रहे 194 युवाओं ने टीके लगवाएं । वहीं एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन के आह्वान पर टीकाकरण करवाने वाले युवाओं को पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया । सिंघवीं ने बताया कि टीकाकरण शिविर नोडल आॅफिसर लीलाधर भूत व्याख्याता के निर्देशन में शान्तिपूर्ण एवं उचित व्यवस्थाओं के साथ 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के नागरिकों के टीके लगाएं गए । इस टीकाकरण शिविर में 194 युवाओं ने टीके लगवाएं । टीकाकरण शिविर में वेरिफायर के रूप में मुकेश बोहरा अमन, प्रकाशचन्द्र, एएनएम मीना, एवं वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं ने अपनी सेवाएं दी । इस दौरान हरीश बोथरा, कैलाश बोहरा, विक्रम धारीवाल, संजय संखलेचा आदि युवा उपस्थित रहे ।