रऊफ शेख के जन्मदिन पर 21 यूनिट रक्तदान किया
मिशन कौमी एकता व सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित
जोधपुर। मिशन कौमी एकता एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्तदान कर मिशन कौमी एकता जोधपुर के जिलाध्यक्ष रऊफ शेख का जन्मदिन मनाया।
समाज सेवी गुलाम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन कौमी एकता एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक में बुधवार को सुबह 10 से 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 21 यूनिट रक्तदान कर मिशन कौमी एकता जोधपुर जिलाध्यक्ष रऊफ शेख का जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर कुन्ती परिहार, विशिष्ठ अतिथि इरफान बेली, डॉ. आदम सिसोदिया, अतिथि विशिष्ठ अतिथि रियाज खान, मोहम्मद सलीम खान, समाजसेवी रफीक कारवां, इरफान सुलेमानी, मुराद अली, हकीम मारवाड़, युसूफ खान गट्टसा, युसूफ रजा खान, साकीर खान वेलिम, आशीक खान मुन्ना, अकरम खान, इन्साफ खान, मो. अय्युब खाँ, राजेश रामदेव, गौरव, आरीफ अरबाज खान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कौमी एकता के उपाध्यक्ष युसूफ रजा खान व आशिक खान मुन्ना ने बताया कि इस अवसर पर शिविर में महापौर कुन्ती परिहार ने सम्बोधित करते कहा कि जन्मदिन के अवसर पर रऊफ शेख द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया बहुत ही सराहनीय व अच्छा कार्य किया है। समाज के लिए विशेष योगदान है। इससे अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को रक्त समय पर मिल पाएगा।
मुख्य अतिथि पार्षद इरफान बेली ने कहा कि मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगो में बहने का, ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में जिन्दा रहने का। वहीं शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का प्रशस्ति पत्र व मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं शिविर के दौरान जावेद शेख, वैभग डांगी, अयाज अहमद, इरफान, राहुल डांगी, अरबाज खान, युवराजसिंह, सद्दाम, मनीष जैन मो. इमरान सहित का सराहनीय योगदान प्रदान किया।