महानरेगा पूरक प्लान वर्ष 2021-22 का अनुमोदन

जैसलमेर विधायक ने ग्राम पंचायत व ग्राम के तीन किलोमीटर की परिधि में नरेगा कार्य स्वीकृत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत कर वर्ष में 100 दिवस का रोजगार करावे उपलब्ध

जैसलमेर। पंचायत समिति सम की विशेष साधारण सभा की बैठक प्रधान तनेसिंह सोढ़ा की अध्यक्षता में बुधवार को जैसलमेर पंचायत समिति के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य अंजना मेघवाल, विकास अधिकारी रामनिवास बाबल के साथ ही जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

तीन किलोमीटर की परिधि में हो कार्य स्वीकृत

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने बैठक में विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं गांव में महानरेगा के कार्य स्वीकृत कर लोगों को वर्ष में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवावे। उन्होंनेे प्रत्येक ग्राम पंचायत व ग्राम-ढ़ाणी के तीन किलोमीटर की परिधि में महानरेगा कार्य स्वीकृत करने, कुल कार्य योजना लागत की 25 प्रतिशत व्यक्तिगत लाभकारी के कार्य स्वीकृत करने के दिए निर्देश।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में लोगों को मिले रोजगार

उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पंचायत समिति सदस्यों एवं सरपंचो से महानरेगा में प्रत्येक ग्राम पंचायत व ग्रामवार कार्य कार्य योजना के प्रस्ताव प्राप्त कर उसकों पंचायत समिति में अनुमोदित करे ताकि उसके बाद जिला परिषद् से इन कार्यो का अनुमोदन करवाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे ग्राम विकास अधिकारियों व जेटीओं को पाबंद कर दे कि कोई भी ग्राम पंचायत व गंाव महानेरगा कार्य से नहीं छूटे। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही की तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

ग्रेवल सड़क के ले प्रस्ताव

उन्होंने ढ़ाणियों को गांवों से जोडने के लिए महानरेगा के प्लान में ग्रेवल सड़क के प्रस्ताव अधिक से अधिक लेनेे के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिए निर्देश। उन्होंने इस योजना में नहरी क्षेत्र में खाला मरम्मत एवं खाला कवरिंग के कार्य के साथ ही डिग्गी निर्माण के कार्य भी लेने पर विशेष बल दिया।

व्यक्तिगत लाभ के कार्य अधिक से अधिक करे स्वीकृत

उन्होंने इस योजना में व्यक्तिगत लाभकारी योजना के तहत भेड़ बकरी के बाडे, खेत की मेडबंदी, टांका निर्माण, धोरापाली इत्यादि के कार्य भी अधिक से अधिक लेने पर जोर दिया ताकि पात्र व्यक्तियों को रोजगार सुलभ करवाने के साथ ही उनके वहां परिसम्पति का निर्माण किया जा सके।

रोजगार उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता

पंचायत समिति सम के प्रधान तनेसिंह सोढ़ा ने कहा कि महानरेगा में प्रत्येक पंचायत में कार्य स्वीकृत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों से भी कहा कि वे इस पूरक प्लान के लिए 30 जून से पूर्व कार्य प्रस्तावित कर दे ताकि उनकों भी इस प्रस्ताव में शामिल किया जा सके।

सभी का करवाए टीकाकरण

उन्होंने सभी सरपंचों से आह्वान किया कि वे कोविड वैक्सीने से वंचित 18 प्लस व 45 प्लस आयुवर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने इस पुनित कार्य में विशेष रूचि दिखाने पर जोर दिया। उन्होंने गांव काठा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति करवाने पर जैसलमेर विधायक के प्रति हार्दिक आभार जताया।

पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य अंजना मेघवाल ने सोढ़ाण क्षेत्र में जिन पंचायतों व गांवों में कार्य स्वीकृत नहीं किए है, उनकों पूरक प्लान में लेकर स्वीकृत करवाने पर जोर दिया। उन्होंने जो प्लान पंचायत समिति से भेजे जाते है, उनको जिला परिषद से आवश्यक रूप से स्वीकृत हो, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों एवं सरपंचों ने भी अपनी बात रखी एवं महानरेगा में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने को कहा।

पूरक प्लान को किया प्रस्तुत

विकास अधिकारी बाबल ने बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत पूरक  कार्य योजना वर्ष 2021-22 के प्लान को विस्तार से रखा। सभी सदस्यों ने पूरक प्लान को अनुमोदन किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button