टीकाकरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण अनूठी पहल
वार्ड पार्षद ने बांटे 200 पौधे, आमजन को पिलाया काढ़ा,
एक घर एक पौधा अभियान में वार्ड संख्या 17 में लगेंगें 300 पौधे
बाड़मेर । कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर प्रतिदिन अलग-अलग साइट पर टीकाकरण शिविरों का आयोजन चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से वार्डवार किया जा रहा है । जिस कड़ी में सोमवार को वार्ड संख्या 17 में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के युवाओं के टीकाकरण को लेकर शिविर आयोजित हुआ । जिसमें नगर परिषद बाड़मेर के सभापति दीलिप माली के मुख्य आतिथ्य, वार्ड पार्षद श्रीमति भूरी देवी धर्मपत्नि देवराज सुवासिया व एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में टीकाकरण के साथ-साथ वार्ड में पौधारोपण कर युवाओं को ‘‘टीका लगवाओ, पौधा ले जाओ’’ मुहिम के तहत 200 से अधिक पौधे वितरित किए गए । वहीं साइट पर वार्ड पार्षद की ओर से इम्यूनिटी वर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया । एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि वार्ड संख्या 17 में वार्ड पार्षद श्रीमति भूरी देवी धर्मपत्नि देवराज सुवासिया की ओर से अनूठी पहल पर जहां युवाओं को टीकाकरण प्रोत्साहन व पर्यावरण संरक्षण के क्रम में सैकड़ों पौधे वितरित किए गए । वहीं नगर परिषद, बाड़मेर के सभापति दीलिप माली के करकमलों से वार्ड में पौधारोपण अभियान का पौधे लगाकर शुभारम्भ किया गया । अमन ने बताया कि आगामी दिनों में एक घर एक पौधा अभियान के तहत् वार्ड संख्या 17 में 300 से अधिक पौधे लगेंगें । अमन ने बताया कि वार्ड पार्षद एवं उनकी टीम की सजगता से सम्पूर्ण वार्ड में आगामी दिनों में बड़ी तादाद में अलग-अलग गलियों में भिन्न-भिन्न किस्म के पौधे लगेंगें । एक घर एक पौधा अभियान के लक्ष्य थार नगरी बाड़मेर को ग्रीन सिटी व क्लीन सिटी बनाने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी । न्गर परिषद, बाड़मेर के सभापति दीलिप माली ने कहा कि शहर में प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड़ाें में टीककारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जहां वार्ड पार्षदों द्वारा सक्रियता से अच्छी सेवाएं दी जा रही है । जिसमें वार्ड संख्या 17 में वार्ड पार्षद भूरीदेवी धर्मपत्नि देवराज सुवासिया की ओर से अनूठी व प्रशंसनीय पहल करते हुए युवाओं को टीकाकरण के साथ-साथ निःशुल्क पौधों का वितरण किया जा रहा है । जो काबिले-तारीफ प्रयास है । माली ने कहा कि वार्ड पार्षद भूरीदेवी से प्रेरणा लेकर सभी पार्षदों व युवाओं को अपने-अपने वार्ड व मोहल्लों में सघन पौधारोपण करवाया जाना चाहिए ।
युवाओं को पिलाया इम्यूनिटी वर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा
वार्ड संख्या 17 में 18 से 44 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण के दौरान वार्ड पार्षद श्रीमति भूरीदेवी धर्मपत्नि देवराज सुवासिया की ओर से जहां युवाओं को पौधे वितरित किए वहीं टीकाकरण साइट पर आने वाले युवाओं को इम्यूनिटी वर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया । । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि देवराज सुवासिया ने बताया कि वार्ड संख्या 17 के 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए फयूचर लिंक टेक्नो स्कूल में आयोजित टीकाकरण शिविर में 350 युवाओं ने टीकाकरण करवाया । टीकाकरण शिविर में डाॅ. शैलेष छंगाणी, एएनएम मीना देवी, वेरिफायर मुकेश तातेड, विजयराज, जगदीश मोसलपुरिया सहित वार्ड बीएलओ ने अपनी सेवाएं दी । इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि देवराज सुवासिया, अशोक बोहरा हीरो, किशोर राठी, मुकेश राठी, गौरव बोहरा, हरीश बोथरा, रतन बोहरा, संदीप उपाध्याय, संजय छाजेड़ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।