वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित


सिरोही। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयन्ती समारोह एवं स्वतत्रता दिवस के वर्षगाठ के संयुक्त कार्यक्रम अन्तर्गत सिरोही हवाई पट्टी के पास सघन पौधारोपण किया गया। इस मौके पर सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा ने पौधारोपण करने के पश्चात् कहा कि यह एक वाटिका के रूप में विकसित होगी तथा वर्तमान में कोविड महामारी के परिप्रेक्ष्य में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने एवं पर्यावरण को शुद्व करने में भी वृक्षारोपण से एक नई दिशा प्राप्त होगी।
       जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त से कहा कि आम जनता को जोडते हुए उनके जन्म दिवस एवं वैवाहिक वर्षगाठ के अवसर एवं अपनो की स्मृति में पौधरोपण करवाया जाए तथा प्रत्येक पौधे को गोद दिया जाकर समुचित रख रखाव की जिम्मेदारी दी जाए उचित स्थलों पर वृक्षारोपण में प्रत्येक वृक्ष की खाद , पानी एवं सुरक्षा की व्यवस्था इस प्रकार की जाए, वृक्ष जीवित रह सके।
       महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला ने कहा कि 02 अक्टूबर तक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभापति महेन्द्र मेवाडा ने कहा कि इस कार्यक्रम में करीब 250 पौधारोपित किए जा रहे है और पौधो को सुरक्षित एवं संरक्षण के लिए चारों ओर तारबंदी लगाई गई है।  
       जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह,अतिरिक्त जिला गितेश श्रीमालवीय, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, तहसीलदार निरजा कुमारी, आयुक्त महेन्द्र चैधरी, कोतवाली थाना की थानाधिकारी अनिता रानी, ब्लाॅक सीएमएचओ विवेक, प्रकाश प्रजापत, जितेन्द्र एरेन, बाबूखा, ब्लाॅक सिरोही के सह संयोजक जयन्तीलाल माली, पार्षदगणों ने पौधोरापण किया।  

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button