अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जैसलमेर में उत्साह से मना

आनलाईन वर्चुअल कार्यक्रम को देख लोगों ने घरों में किया योगाभ्यास, सूचना केन्द्र से हुआ लाईव प्रसारण

जैसलमेर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सोमवार को जैसलमेर जिले भर में उत्साह से मनाया गया। लोगों ने घर पर रहकर ही लाईव प्रसारण को देखा और योगाभ्यास किया। जिला मुख्यालय पर गड़सीसर चैराहा स्थित सूचना केन्द्र प्रदर्शनी कक्ष से इसका आॅनलाईन प्रसारण किया गया। जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस बार योग दिवस का कार्यक्रम वर्चुअल ढंग से मनाया गया। इसके लिए सूचना केन्द्र से वेबेक्स एवं जिला प्रशासन के फेसबुक पेज से लाईव प्रसारण किया गया। सूचना केन्द्र में योग विशेषज्ञ सुश्री हेमलता विश्नोई द्वारा आॅनलाइन योगाभ्यास करवाया गया। इसे देखकर लोगों ने घर बैठे आॅनलाइन योगाभ्यास में शामिल होकर योगाभ्यास किया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ सोमवार सुबह आयुर्वेद उपनिदेशक विभाग डाॅ. रामनेरश शर्मा एवं जिला आसूचना अधिकारी नवीन माथुर द्वारा भगवान धनवन्तरी की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। सुश्री हेमलता विश्नोई ने भारत सरकार द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकाॅल के विभिन्न आसन एवं प्राणायाम जैसे शिथिलीकरण, वृक्षासन, शशकासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका आदि करवाए। अंत में योग के लिए संकल्प लिया गया। योगाभ्यास के दौरान योग विशेषज्ञ एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमतोष पुरोहित ने मंच का संचालन किया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आॅनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम को देखकर जिले भर में आम जन द्वारा उत्साह के साथ योगाभ्यास किया गया। लाईव प्रसारण के दौरान योगाभ्यासियों द्वारा सकारात्मक एवं आभार परक प्रतिक्रियाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की गई। आयुर्वेद उपनिदेशक डाॅ. रामनरेश शर्मा ने बताया कि योग दिवस के आयोजन के लाइव प्रसारण का कार्य सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक अशोक आसेरी, महेन्द्र सोनी, स्वरूपसिंह आदि विशेषज्ञों की टीम के निर्देशन में यह वर्चुअल प्रोग्राम प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र के जिला अधिकारी फतेहलाल भील, होम्योपैथिक विभाग के किशोर कुमार तथा आयुर्वेद विभाग के डाॅ. जगदीश मीणा, डाॅ. लक्ष्मणसिंह, विपिन माहेश्वरी, राहुलसिंह चैहान तथा सूचना केन्द्र की टीम द्वारा उल्लेखनीय भागीदारी अदा की गई। अंत में उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डाॅ. रामनरेश शर्मा ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button