पौधारोपण से ही मरूस्थल प्रसार पर लगेगी रोकथाम

विश्व मरूस्थलीकरण रोकथाम दिवस पर हुआ पौधारोपण, युवाओं ने संरक्षण का लिया संकल्प,

बाड़मेर । विश्व मरूस्थलीकरण रोकथाम दिवस पर गुरूवार को सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से जूना केराडू मार्ग वार्ड संख्या 10 में भामाशाह रमेश बोहरा के मुख्य आतिथ्य एवं एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया । एक घर एक पौधा अभियान से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के तहत् शहर में हर घर के आगे पर्याप्त जगह देखकर लगातार पौधारोपण किया जा रहा है । इस कड़ी में अब तक 140 पौधे लगाएं जा चुके है । साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पनघट पर पौधारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत सघन पौधारापेण किया जा रहा है । जहां गुरूवार को जूना केराडू मार्ग वार्ड संख्या 10 में पौधारोपण कर युवाओं ने संरक्षण का संकल्प लिया गया । एक घर एक पौधा अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने पौधारोपण कर कहा कि राजस्थान के पश्चिमी इलाकों सहित दुनिया भर में फैल रहे मरूस्थल की रोकथाम बहुत जरूरी है । जिसके लिए दीर्घकालीन अवधि को ध्यान में रखकर विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है । अमन ने कहा कि मरूस्थलीकरण रोकथाम में पेड़-पौधे कारगर व महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है । मरूस्थलीय क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधारोपण से ही मरूस्थल के प्रसार पर रोकथाम लग सकती है । पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, भामाशाह रमेश बोहरा, हरीश बोथरा, संजय बोथरा, गौतम बोहरा, जलकर्मी बद्रीनारायण, सम्पत बोथरा आदि उपस्थित रहे ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button