ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी मेड़ता द्वारा विशाल रक्तदान शिविर
मेड़ता सिटी ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी मेड़ता द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन समारोहपूर्वक हुवा ! मुख्य अतिथि नगरपालिका चैयरमेन गौतम टाक ने कहा की रक्तदान बहुत पुनीत कार्य है ऐसे आयोजनों से जरूरतमंद रोगियों को मदद मिलती है रक्त किसी फेक्ट्री में नही बनता है यह मानव शरीर से ही संभव है ! समारोह की अध्यक्षता शहर काजी मोहम्मद अकरम उस्मानी ने की शहर काजी ने सोसायटी की सराहना करते हुवे कहा कि मुस्लिम चेरिटेबल लंबे समय से रक्तदान के साथ साथ समाज सेवा के काम मे हमेशा अग्रणी रहती हैं सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर से मरीजों को मदद मिलेगी !
सोसायटी संयोजक शौकत अली भाटी ने कहा कि थैलीसीमिया रोग से पीड़ित बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में एक यूनिट रक्तदान करने से गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को मदद मिलेगी ! शिविर प्रभारी आबिद अली चुड़िगर ने बताया कि सिखवाल भवन मेड़ता में आयोजित रक्तदान शिविर में उम्मेद हॉस्पिटल जोधपुर, जनाना अस्पताल अजमेर विद्यापति ब्लड सेंटर अजमेर की ब्लड बैंक टीमों ने 206 यूनिट रक्त संग्रह किया ! विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष नंद कुमार अग्रवाल, एडवोकेट मधुसूदन जोशी, पार्षद मछराज सिखवाल, पूर्व चैयरमेन अनिल थानवी, डॉ अमित सोनगरा ने भी रक्तदान की महत्ता बताई व शिविर का अवलोकन किया ! सोसायटीअध्यक्ष शैख़ रियाज हुसैन ने संबोधित करते हुवे सोसायटी की गतिविधियों से अवगत कराया तथा सभी रक्तदाताओं व अतिथियों का आभार जताया !
इस अवसर पर शहर काजी अकरम साहब उस्मानी ने पहला रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की साथ ही पार्षद महेंद्र चौहान, अमजद खान, दिलीप टाक, ओम प्रकाश गहलोत, विजेश जांगिड़, पार्षद प्रतिनिधि सुनील सबलानिया, जीशान अली कुरेशी, पूर्व पार्षद माणक सैन, लालाराम नायक, गुलजार अली, असलम भाटी, तस्लीम चौधरी, नियाज़ खान, रुस्तम भाटी, गुलज़ार अली, एडवोकेट परवेज कायमखानी, दाऊद खान सियास, सय्यद मुशरत अली, कामरान खान, सनवर स्या, एडवोकेट मुकेश जोशी, पीपी रुस्तम बेहलिम, कलाम बेहलिम, मुकेश कुमार, आदिल, जमाल , अनिशा भाटी, संतोष, शहनाज बानू कायमखानी, सहित रेंण, गगराना, करकवाल बासनी, सियास, मेड़ता रोड़ सहित आसपास के गांव के युवाओं, महिलाओं ने 206 यूनिट रक्तदान किया ! इस मौके पर उपाध्यक्ष अमजद खान केके, कोषाध्यक्ष इंसाफ भाटी, सचिव सुल्तान खान देशवाली, संयोजक शौकत अली भाटी , मोहम्मद आसिफ, सेवा भारती के नथमल नागर, लोकेश, कबीर सिलावट, पूर्व पार्षद सत्यनारायण सिखवाल, निजामुदीन घोसी, धनपत सिंघवी, साजिद अली, मुशरत अली, एडवोकेट विमलेश व्यास, कमल गोयल, शाहिद सिलावट, हसनैन खलीफा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहकर सेवाएं दी !
आकर्षक का केंद्र रहा सेल्फ़ी पॉइंट सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सिखवाल भवन में एक सेल्फ़ी पॉइंट लगाया गया जहाँ प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा बड़े उत्साह से सेल्फियां लेते नजर आये साथ ही थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बचे अमित चौहान, लालू जोशी, अनस, सय्यद अली हम्जा ने हाथों में धन्यवाद की तख़्ती लेकर रक्तदाताओं का आभार जताया ! ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मेड़ता की ओर से कोरोना एंटीजन जांच की गई रक्तदान शिविर स्थल सिखवाल भवन में डॉ नमोनारायण विश्नोई के नेतृत्व में लैब तकनीशियन लूणाराम ने रक्तदाताओं व अथितियों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया फिर रक्तदान करने के लिए भेजा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों ने अतिथियों के साथ मिलकर काटा केक शिविर का शुभारंभ अतिथियों के हाथों से फीता काटकर किया साथ ही चारों थैलीसीमिया वाले बच्चों ने केक काटकर अतिथियों का, ब्लड बैंक टीमों व सोसायटी के पदाधिकारियों, रक्तदाताओं का मुँह मीठा करवाया ! शिविर संयोजक शौकत अली भाटी की 23 वी सालगिरह पर परिजनों, मित्रों ने किया रक्तदान सामाजिक कार्यकर्ता व ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी के संयोजक शौकत अली भाटी अपनी सालगिरह पर परिजनों, मित्रमंडली सहित रक्तदान कर मनाते है इस बार भी इनके परिजनों व मित्रो ने रक्तदान किया व बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! सभी रक्तदाताओं को सोसायटी की तरफ से अतिथियों के हाथों से सम्मान पत्र व एन 95 माश्क दिया गया व ब्लड बैंक टीमों के डॉक्टर स्टाफ का माला साफा पहनाकर स्म्रति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया