रामस्वरूप टाक मेड़ता प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित, शर्मा बने सचिव
मेड़ता सिटी। प्रेस क्लब मेड़ता की बैठक रविवार दोपहर मेड़ता सिटी के होटल वैभवश्री में आयोजित की गई। जिसमे पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। तदोपरांत मेड़ता प्रेस क्लब का पुनर्गठन किया गया जिसमे सर्वसमिति से नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। इस दौरान चुनाव अधिकारी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी को नियुक्त किया गया सोनी की देखरेख में प्रेस क्लब मेड़ता के चुनाव संपन्न हुए जिसमे सर्वसमीति से अध्यक्ष रामस्वरूप टाक को मेड़ता प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया। सचिव पद पर राधेश्याम शर्मा निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी मनोज सोनी ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर छोटूराम प्रजापति, कोषाध्यक्ष आरिफ अंसारी, उपाध्यक्ष रामेश्वर सोनी, जुगल सोलंकी, सह सचिव रफीक अहमद कादरी ओर मीडिया प्रभारी नोरत बोराना को चुना गया। बाद में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामस्वरूप टाक ने बताया कि प्रेस क्लब के सलाहकार पद पर बाल कल्याण समिति नागौर के अध्यक्ष सलाहकार मनोज सोनी और एडवोकेट रामकिशोर तिवाड़ी को बनाया गया है। टाक ने बताया कि शेष पदों पर मेड़ता ब्लॉक के पत्रकारों का शीघ्र मनोनयन किया जाएगा । उन्होंने बताया पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर जल्द ही राज्य सरकार को ज्ञापन भी दिया जाएगा।