नर्सिंग विद्यार्थियों का किया सम्मान
जोधपुर। नगर निगम दक्षिण के वार्ड नम्बर 30 में महापौर वनिता सेठ, उपमहापौरकिशन लाल लढ्ढा और जोन इंचार्ज डॉ. संदीप सोनी की ओर से कोविड सर्वे मे उत्कृष्ठ कार्य करने पर माई ख़दीजा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज के सुपरवाइजर, बीएससी तथा जीएनएम के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
नर्सिंग प्रिंसिपल जितेन्द्र खत्री ने बताया कि इसके साथ ही वार्ड नम्बर 24 में पार्षद मंजूर अली और वहां के सचिव ने भी नर्सिंग संस्थान के सुपरवाइजर विकास मक्कड़, अनुसेबेस्टीन, कौशल्या, सिन्ड्रेला एवं विभिन्न नर्सिंग कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, सीईओ मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार अहमद खिलजी, नर्सिंग के मेडिकल एडवाइजर फिरोज अहमद काजी ने कोविड सर्वे में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना की।