पौधारोपण के प्रति आमजन में बढ़ रही है जागरूकता

एक घर एक पौधा अभियान के तहत् हुआ जूना केराडू मार्ग पर 21 घरों के आगे हुआ पौधारोपण

बाड़मेर । सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से थार नगरी बाड़मेर शहर को हरा-भरा व ग्रीन सिटी बनाने को लेकर चलाए जा रहे एक घर एक पौधा अभियान के तहत् बुधवार को भामाशाह एवं नगर परिषद, बाड़मेर संयुक्त तत्वावधान में वार्ड संख्या 09 जूना केराडू मार्ग में भामाशाह रमेश बोहरा, वार्ड पार्षद दिनेश भंसाली एवं अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में 21 घरों के आगे पौधारोपण किया गया । एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक व सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से जहां शहर भर में बउ़ी तादाद में पौधे लगे है, वहीं आमजन में भी पौधारोपण के प्रति जागयकता आई है । जिसका परिणाम यह है कि प्रतिदिन एक घर एक पौधा अभियान टीम शहर में पौधारोपण कार्य कर रही है । पौधारोपण के साथ-साथ उनकी सार-संभाल को लेकर भी टीम की ओर से योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है । अमन ने कहा कि इस बार शहरी क्षेत्र में 2000 पौधे लगाकर उन्हें बड़ा करने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें आमजन व भामाशाहों का अच्छा सहयोग मिल रहा है । पार्षद दिनेश भंसाली ने कहा कि वार्ड संख्या 09 में नगर परिषद, बाड़मेर एवं एक घर एक पौधा अभियान टीम के सहयोग से पौधारोपण कर वार्ड को हरा-भरा बनाने का कार्य किया जा रहा है । जिसमें वार्डवासी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है । एक घर एक पौधा अभियान टीम के सदस्य व भामाशाह रमेश बोहरा ने कहा कि पौधे लगाना पुण्य का कार्य है । पौधे हमेशा से जीवों के उपकारी रहे है । ऐसे में हमें आगे आकर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है । एक घर एक पौधा अभियान से जुड़े चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से टीम द्वारा शहर भर में लगातार बड़ी तादाद में पौधारोपण किया जा रहा है । तथा आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग किया जा रहा है । इस कड़ी में बुधवार को जूना केराडू मार्ग पर नगर परिषद, बाड़मेर एवं भामाशाह रमेश बोहरा मणिधारी ग्वार गम के सौजन्य से 21 घरों के आगे पौधे लगाएं गए तथा पौधों को संरक्षित करने का जिम्मा तय किया गया । छाजेड़ ने बताया कि इस सीजन एक घर एक पौधा अभियान में कुल 2000 से अधिक पौधे लगाएं जायेंगें । जहां अब तक 125 से अधिक पौधे लगाएं जा चुके है । एक घर एक पौधा अभियान के तहत् पौधारोपण कार्यक्रम में भामशाह रमेश बोहरा, वार्ड पार्षद दिनेश भंसाली, मुकेश बोहरा अमन, हरीश बोथरा, चन्द्रप्रकाश छाजेड़, मदनलाल मालू, सोहनलाल बोथरा, बाबुलाल, मुकेश मालू, सुमित छाजेड़, अंकित मालू, राहुल जैन सहित मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button