राजा मोटर्स में बजाज के नए बाईक मॉडल का डिजिटल लॉन्च
SEVA BHARATI NEWS
जोधपुर। बजाज ऑटो लि0 जोधपुर के अधिकृत विक्रेता राजा मोटर्स के प्रतापनगर स्थित शो रूम पर आज बजाज मोटरसाईकिल के सीटी 110 एक्स बीएस 6 का डिजिटल लॉन्चिग का कार्यक्रम रखा गया ।
राजा मोटर्स के मनन धूत ने बताया कि हम पिछले 40 वर्षों से जोधपुर में ऑटोमोबाईल क्षेत्र में अपनी सेवाए दे रहे है । आज के इस कोराना महामारी में सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए आज शो रूम पर बजाज मोटरसाईकिल के नए मॉडल सीटी 110 एक्स बीएस 6 की डिजिटल लॉन्चिग की गई । इस डिजिटल लॉन्चिग को अनेक सोशियल मिडिया पर लाइव प्रसारण किया गया ।
उन्होने बताया कि यह मॉडल बजाज ऑटो लि0 के इस मॉडल में बजाज ऑटो लि0 की अत्याआधुनिक डीटीएसआई टेक्नोलॉजी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है । इसमें 4 स्ट्रोक, सिंगल स्लेण्डर के साथ 115.45 सीसी है जो कि 8.6 पीएस का पॉवर 7500 आरपीएम पर देता है । इस मोटरसाईकिल में 4 स्पीड गियर दे रखे है । यह मोटरसाईकिल तीन कलर में ब्लेक रेड एवं ब्लेक ब्ल्यु, मेट ग्रीन में एक्स शो रूम 55,149 में जोधपुर मे उपलब्ध है । इसके साथ ही साथ बजाज के बहुप्रचलित सीटी, प्लेटिना एवं प्लसर के 125 सीसी से 220 सीसी तक के मॉडल उपलब्ध है । बजाज ऑटो फाइनेन्स के मैनेजर रमेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि इस मॉडल पर ग्राहकों को कम से कम डाउन पेमेन्ट एवं कम से कम ब्याज पर फाइनेन्स की सुविधा उपलब्ध है । बगैर चैक के भी हमारी कम्पनी के द्वारा ग्राहकों को मोटरसाईकिल पर फाइनेन्स किया जाता है।