जायजा लिया बरसाती नालों की सफाई कार्य का

जोधपुर। आगामी मानसून सीजन को देखते हुए नगर निगम दक्षिण आयुक्त डॉ. अमित यादव ने बरसाती नालों की सफाई कार्य का जायजा लिया। साथ ही निगम की ओर से ड्रेनेज सिस्टम सुधारने को लेकर बनाए जा रहे नाले के निर्माण कार्य को भी देखा।
आयुक्त डॉ अमित यादव ने दल्ले खान की चक्की, मथुरादास माथुर हॉस्पिटल, सेक्शन 7 के पास चल रहे नाले की सफाई कार्य का जायजा लिया, साथ ही शास्त्री सर्किल पर निर्माणाधीन बरसाती नाले के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों व मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि आगामी एक पखवाड़े में सभी नालों की सफाई कार्य पूरा कर किया जाए, साथ ही नाले से निकलने वाले मलबे को केरु डंपिंग स्टेशन भेजें, ताकि मानसून सीजन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। आयुक्त यादव ने शास्त्री सर्किल के पास चल रहे नाला निर्माण कार्य का जायजा लिया और संवेदक को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने और निर्माण कार्य में गुणवत्ता बेहतर रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर बारिश के दिनों में पानी एकत्रित होने समस्या को लेकर भी चर्चा की। आयुक्त यादव ने बताया कि मथुरादास माथुर अस्पताल के गेट नंबर 4 के बाहर कुछ तकनीकी बदलाव की आवश्यकता है, जिस पर तकनीकी अधिकारी उसके साथ चर्चा कर जल्द कार्य पूरा किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एक्सईएन सुधीर माथुर भी मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button