भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा पौधारोपण कर परिंडे लगाए

जोधपुर। भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न किस्मों के औषधीय और फलदार पौधे लगाए गए जिनमें प्रमुख नीम, गुलमोहर, मोगरा, गुलाब, सदा बहार, तुलसी, बेलपत्र, बादाम, गुण्दा, पपीता, अमरूद, अनार आदि शामिल थे।
मुख्य शाखा अध्यक्ष ड़ॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि 65 पौधे बीआर बिड़ला स्कूल परिसर में परिषद की महिला प्रमुख अर्चना बिड़ला, सिद्धार्थ बिड़ला, राजेन्द्र माथुर, हरि सिंह राजपुरोहित और बिड़ला परिवार के सदस्यों ने रोपित किये। महिला कारागृह में कारापाल सरोज विश्नोई और महिला प्रहरियों द्वारा 32 पौधें रोपित किये गये। साथ ही विभिन्न पेड़ो पर 20 परिंडे भी लगाए। परिषद परिवार से अध्यक्ष ड़ॉ प्रभात माथुर, सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा, सह-सचिव अजय माथुर, सीता राम राठी, ज्योति प्रकाश अरोड़ा, राजेन्द्र माथुर ने सहयोग कर पौधें रोपित किये। वही प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा के सानिध्य में 20 पौधों का रोपन और 5 परिंडे सैक्टर 19ई चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के मोह्लला विकास समिति पार्क में अध्यक्ष कमलेश सान्गर, लक्ष्मण सोनी, सुमित भूतड़ा, श्रीमती संध्या अग्रवाल, रमेश नाथ माथुर, निर्मला धुत, मैंना मुथा और परिषद से ड़ॉ प्रभात माथुर, सुरेश चन्द्र भूतड़ा, अजय माथुर, सीता राम राठी, राजेन्द्र माथुर, मधु भूतड़ा ने लगाने में सहयोग किया। 17ई 281 चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में 5 औषधिय पौधों का रोपन ड़ॉ प्रभात माथुर, ड़ॉ रन्जीता, कुनाल और अनय माथुर ने कर के विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया। वित्तसचिव पुखराज फोफलिया ने बताया कि कुल 122 औषधिय और फलदार पौधे लगाए गए और 25 परिंडे पक्षियों के दाना-पानी हेतु उपरोक्त विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button