51 यूनिट रक्तदानकर जन्मदिन मनाया

– मिशन कौमी एकता व सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित


– गरीबों को खाने के पैकेट वितरित किए

रिपोर्टर मोहम्मद नज़रूदीन


जोधपुर। मिशन कौमी एकता एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक परिसर में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साह से 51 यूनिट दानकर जन्मदिन मनाया।
मिशन कौमी एकता के जिलाध्यक्ष रूऊफ शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन कौमी एकता एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि  शिविर में 51 यूनिट रक्तदान कर सेवा भारती के सम्पादक गुलाम मोहम्मद व मिशन कौमी एकता राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आशिक खान का जन्मदिन मनाया गया। वहीं शाम को कबीर नगर, तुलसी कॉलोनी कच्ची बस्ती में गरीबों को खाने के पैकेट वितरित किए गए।


कोषाध्यक्ष साकिर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में  युवाओं ने उत्साह से 51 यूनिट रक्तदान कर अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि  रियाज खान,  रफीक कारवां,  सलीम खान,  मोहम्मद साजिद इकॉनोमिक्स रेफ्रिजरेशन, डॉ. आदम सिसोदिया, पार्षद अजय जोशी, मोहम्मद शफी पठान, मोहम्मद नजरूद्दीन, उस्मान खान, रजब अली, पार्षद हसन खान, एडवोकेट शाहनवाज खान, रामसा भंसाली, द रॉयल ग्रुप, रियाज मुल्लाज, सिल्वर ग्रुप, नईम खान सिलावट, मोहम्मद यासीन, मगराज कच्छवाह, नौशाद अंसारी, शाहरूख खान, अरविन्द कच्छवाह, मोहम्मद समीर, अर्शी नाज, शौकत अली लोहिया, अयुब खान, आमीन खान, तसलीम खिलजी, नफीस खान, शम्मी उल्लाह खान, साहिद खान, मोहसीन खान, सलीम खान, इरफान सुलेमानी, जावेद खान, दिलशाद, अब्दुल हमीद, मेहबूब खान, मोहम्मफ आसिफ, रफीक खान, आरीफ शेख सहित कई गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लेकर टीम का हौसला बढ़ाया।


इस अवसर पर मिशन कौमी एकता मिशन के राष्ट्रीय महासचिव इंसाफ खान, उपाध्यक्ष युसूफ रजा खान, मोइन गौरी, सेम साजिद खान, आमीन बैलिम, आसिफ चढ़वा, युनूस गोरी, सलीम गंगाणी, मुस्तफा खान, सलीम बाबुलाल सहित सभी कार्यकर्ताओं सक्रिय भागीदार निभाई।

मुख्य अतिथि रियाज खान ने कहा कि रक्तदान से बढ़ कर कोई पुण्य कार्य नहीं। विशिष्ठ अतिथि रफीक कारवां व मोहम्मद साजिद ने कहा कि मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगो में बहने का, ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में जिन्दा रहने का। वहीं इस अवसर पर शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र व मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया और समाजसेवा क्षेत्र में विशेष योगदान प्रदान करने वाले भामाशाह व समाजसेवियों को भी मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उम्मेद अस्पताल की मेडिकल टीम का सक्रिय सहयोग रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button