शिविर में 200 से अधिक नागरिकों ने वैक्सीन लगवाई

जोधपुर। द रॉयल्स सोसायटी एवं पार्षद सुमन सेन के संयुक्त प्रयासों से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 17 सेक्टर में वार्ड संख्या 17 स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क के सामुदायिक भवन में कोविड-19 से सुरक्षा हेतु 45+ आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 से अधिक नागरिकों ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई। इस दौरान पार्षद सुमन सेन द्वारा नागरिकों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए।
कार्यक्रम में महापौर वनिता सेठ का रॉयल्स सोसायटी की टीम एवं पार्षद सुमन सेन द्वारा शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शिविर में मेडिकल टीम में पीएचएम जीतेश सैनी, एएनएम निर्मला, कोमल, बास्तु, विमला, ममता, नीलू, सरिता, सरोज रॉयल्स सोसायटी के संरक्षक डॉक्टर आनन्दराज पुरोहित, सूरज बोहरा, मुकेश सिघवी, अध्यक्ष कपिल बोहरा. उपाध्यक्ष निलेश तिवारी, सचिव जगदीश हर्ष, स्वास्थ्य अमित अग्रवाल, युधिष्टर भूंदड, गोपाल छंगाणी, पुखराज मेघवाल, अनिल हर्ष, सुम्मित बिस्सा, सुनील पुरोहित, देवकुमार बिस्सा, दीपक बोड़ा, जेपी बोहरा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। नगर निगम (दक्षिण) के आयुक्त अमित यादव, सीएसआई रमेश गिरी, वार्ड प्रभारी रामप्रसाद चावरियां ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया एवं वार्ड 17 के कार्यकर्ता अंजलि कुमार गुप्ता, कैलाश, अरुणा माथुर, प्रेमलता, रेखा पंवार, लीला सेन, दमयंती गोयल एवं पार्षद पायल जानयानी, विक्रम, चौपासनी मंडल अध्यक्ष ललित पारवानी, पूर्व प्रदेश महामंत्री सोनिया रामचंदानी, एडवोकेट सुमन पोरवाल हेमंत जानयानी, कमल अनिल ईन्दु शर्मा उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button