मुफ्ती ए आजम ने की कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील
जोधपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर संजीवनी साबित हो रही कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता को लेकर मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद ने सभी मुस्लिम बंधुओं से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की है।
मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद एक वीडियो अपील जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमण फैला, वह सभी के लिए चिंताजनक है। संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन सबसे कारगर उपाय है और जो भी मुस्लिम बंधु 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं उन्हें वैक्सीन लगवाना चाहिए। मुफ्ती ए आजम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर अलग-अलग तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है। उन्होंने कई विद्वान लोगों से इस को लेकर चर्चा की है। मुफ्ती ए आजम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना से बचाव के लिए सभी को आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए।