मोदी सरकार की ढुलमुल टीका नीति ने टीकाकरण को अधर में लटकाया

सिरोही । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि भाजपानीत केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ढुलमुल टीका नीति ने टीकाकरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है उन्होने मोदी सरकार से देशवासियों को अविलंब सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों को निःशुल्क वैक्सीन लगवाने का निर्णय लेने को कहा उन्होंने कहा कि अब तो कोर्ट भी आदेश जारी कर चुकी है कोराना की दुसरी लहर से निपटने ओर भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए देशवासियों का टीकाकरण करना जरूरी हो गया है इस आशय का एक वीडियो कांग्रेस के बुधवार से शुरू हुए राष्ट्र व्यापी स्पीक अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीननेसन अभियान के तहत जारी करते हुए एव सिरोही तहसील के विभिन्न गांवों में लोगों से मिलकर चर्चा के दौरान कही।  आर्य ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को केन्द्र, राज्य एव निजी अस्पताल वालों को अलग अलग दर पर बेचने की छूट दी जा रही है जो देशवासियों को लूटने की खुली छूट दिखाई देती है ंउन्होने कहा कि इससे देश में राज्य सरकारों के बीच ही नहीं निजी अस्पतालों से प्रतिस्पर्धा का खतरा पैदा हो जायेगा।  उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति अंग्रेजो की फूट डालो ओर राज करो की याद दिला रही हैं राज्य ओर केंद्र के बीच आम आदमी वैक्सीन के लिए भटकता रहेगा और राज्य सरकारों के प्रति लोगों का आक्रोश पनपने की संभावना भी बन सकती हैं आर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वैक्सीन केन्द्र सरकार द्वारा खरीद कर राज्यो को दी जाएं ।  कांग्रेस अध्यक्ष आर्य से इस दौरान गोयली गांव में खारे पानी से निजाद दिलवाने की लोगों ने मांग करी जिस पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आर पी मालव को समस्या समाधान करने को कहा इसी प्रकार अणगोर के मेघवाल व रेबारी वास में पेयजल व्यवस्था सुचारू नही होने से आर्य को अवगत करवाया वलदरा में होली चैक तो कालंदरी के बुनकर वास में पेयजल आपूर्ति नहीं होने की लोगों ने शिकायत की। आर्य ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे विभागीय अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाएंगे।  उन्होने कांग्रेस के जिला संगठन महासचिव जैसाराम मेघवाल, सिरोही ब्लॉक प्रभारी मोहनलाल सिरवी एवम जिला कांग्रेस सचिव विजयसिँह देवड़ा के साथ गोयली, रामपुरा, पालड़ी आर, खांबल, डॉडुआ, मामावली, वलदरा सरतरा व कालंदरी इत्यादि गांवों के ग्रामीणों के साथ साथ,कोराना कोर कमेटी के सदस्यों तथा कांग्रेसजनो से मिलकर चर्चा की उन्होने  राज्य सरकार द्वारा बुधवार से शुरू किए संशोधित जन अनुशासन पखवाड़े के बारे भी लोगों को जानकारी दी। जिलाध्यक्ष आर्य सहित कांग्रेस नेता जैसाराम मेघवाल, मोहनलाल सिरवी, विजयसिंह देवड़ा, महेंद्रसिंह गहलोत, नॉटीसिंह, भरत दान, गोपाल इत्यादि ने खांबल के पूर्व सरपंच जब्बरसिंह के पुत्र, मामावली में वेलाराम पुरोहित की माताजी, कालंदरी में जिला कांग्रेस महासचिव चंपत लुहार की माताजी के देहांत पर शोक जताया ओर परिवारजनों को ढाढस बंधाया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button