गहलोत ने लूणी क्षेत्र में परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को लूणी क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य व मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिनमे जोजरी नदी में उपचारित जल प्रवाह हेतु उचियारड़ा एवं विवेक विहार में एसटीएफ निर्माण कार्य लागत 45 करोड़ रुपये का शिलान्यास, विधायक महेंद्र विश्नोई की अनुशंसा पर खेजड़ली राष्ट्रीय शहीद स्मारक निर्माण कार्य लागत 45 लाख रुपये का शिलान्यास एवं जोधपुर शहर में विभिन्न सड़कों का सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।इसी प्रकार जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पुरानी लाइटों के स्थान पर नई एनर्जी एफिशिएंट लाइट लगाने के कार्य, चौखा में विनोबा भावे नगर योजना एवम का मोगड़ा खुर्द में ट्रांसपोर्ट एवं ऑटोमोबाइल मार्केट नगर योजना का शुभारंभ किया गया।लूणी विधायक महेन्दने विश्नोई ने लूणी में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री गहलोत का आभार प्रकट किया।