कांग्रेस राज में मादक पदार्थों की तस्करी व अपराध दिन ब दिन बढ़ रहे
सिरोही। भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने राजस्थान में लगातार बढ़ रहे मादक पदार्थों की तस्करी एवम अपराध को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के सिरोही जिले में करोड़ों रुपये की अवैध शराब पकड़े जाने के मामले में शराब माफियाओं व पुलिस प्रशासन के गठजोड़ का पर्दाफाश हुआ है। हरियाणा निर्मित शराब को राजस्थान लाना और यहां से अलग-अलग वाहनों में गुजरात भेजने से साफ है कि यह सब पुलिस संरक्षण के बिना संभव नहीं है।
जिलाध्यक्ष पुरोहित ने बताया कि हैरानी की बात है कि राजस्थान के 5 जिलों के आबकारी अधिकारियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सिरोही एसपी के शराब माफियाओं से मिलीभगत की शिकायत खुद सिरोही पुलिस का जवान दे रहा है,जिसे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के बाद निलंबित कर दिया गया है।मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस पूरे मामले की जांच उच्चाधिकारियों से कारवाई की जाएं ताकि शराब माफियाओं के साथ पुलिस प्रशासन के गठजोड़ की सारी सच्चाई सामने आ सके। ऐसे भ्रस्ट अधिकारियों पर सख्त से सख्त कारवाई होनी चाइये जिससे जिले में दूसरे भ्रस्ट अधिकारियों में भी भय पैदा हो।जिलाध्यक्ष पुरोहित ने बताया कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नही रही है,प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है,कांग्रेस राज में मादक पदार्थों की तस्करी व अपराध दिन-ब-दिन बढ़ रहे है और जिम्मेदार ऑंखे मुद कर बैठे हुए है।
पुरोहित ने बताया कि देश में राजस्थान की प्रतिष्ठा एक शांतिपूर्ण प्रदेश की है, लेकिन विगत दो वर्षों से प्रदेश में अपराधों की बढ़ती घटनाओं ने राजस्थान को अपराधग्रस्त राज्यों में शुमार कर दिया है।केवल एक प्राथमिक सूचना के आंकड़े ही नहीं, वास्तविक रूप से घटित अपराधों विशेषकर महिलाओं और उनमें भी दलित माताओं-बहनों के प्रति अपराधों ने प्रदेश को शर्मसार किया है विगत दिनो की घटनाओं ने उद्वेलित किया है। राज्य सरकार की नाक के नीचे भूख से बिलखती गर्भवती महिला के साथ एम्बुलेंस चालक दरिंदों ने गैंगरेप किया, यह राज्य में कानून व्यवस्था के प्रति भय समाप्त होने एवं सरकार के इकबाल खत्म होने जैसा है।प्रदेश में दिनों दिन बलात्कार,हत्याएं बढ़ गई है।पुरोहित ने कहा कि इस विषय को लेकर आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने भी प्रशासन को कही बार अवगत करवाया परन्तु सिरोही पुलिस ने ध्यान नही दिया। पुरोहित ने इस विषय को लेकर निर्दलीय विधायक संयम लोढा को भी घेरते हुए कहा कि जिले में हो रही शराब तस्करी को लेकर विधायक ने छुपी क्यो साधी हुई है।जबकि हर विषय पर अपनी राय रखने वाले विधायक इस विषय पर चुप कियो है।