विधायक लोढ़ा ने किया बजुरिया पेट्रोलियम का भूमि पूजन
शिवगंज। शहर के बजुरिया नाले के समीप स्थित बजुरिया कृषि फार्म के समीन बुधवार को विधायक संयम लोढ़ा ने एक सादे समारोह में बजुरिया पेट्रोलियम का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची भी उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार शहर में पेट्रोल डीजल की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से श्रीमती संतोष कपिल परिहार, कोमल परिहार, कुणाल परिहार एवं कोहिनूर परिहार की ओर से निर्मित करवाए जा रहे इस पेट्रोल पंप का बुधवार की सुबह कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए आयोजित सादे समारोह में विधायक संयम लोढ़ा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पेट्रोल पंप का भूमि पूजन किया। इस मौके पर विधायक लोढ़ा ने उम्मीद जताई कि इस पेट्रोल पंप के प्रारंभ हो जाने के बाद शहर वासियों को पेट्रोल और डीजल को लेकर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। विधायक लोढ़ा ने परिहार परिवार को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व विधायक लोढ़ा एवं पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची के समारोह स्थल पहुंचने पर बजुरिया फार्म परिवार की ओर से साफा पोशी एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर समाजसेवी कोमल परिहार ने भरोसा दिलाया कि पेट्रोल पंप का कार्य शीघ्र ही पूर्ण करवाकर शहरवासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।Attachments area