पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने शहर अध्यक्ष से किया संवाद


सिरोही। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे ने शहर अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करके सिरोही क्षेत्र मे कोरोना महामारी के हालातों की जानकारी लेकर आवश्यक मार्गदर्शन के साथ हिदायतें दी। राजे ने नगर अध्यक्ष को उनके द्वारा चलाये सेवा प्रकल्पो और कार्यों की सराहना कर संकट के समय मिलकर पीड़ितों, गरीबों की यथासंभव सेवा- सहायता से मददगार बनने का आवाहन किया। राजे ने कोरोना में जान गवां चुके सिरोही जिले के लोगों के प्रति संवेदना जताई।
भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल ने पूछे जाने पर श्रीमती वसुंधरा राजे को दिए फीडबैक में बताया कि उन्होंने किस प्रकार कोरोना के दौरान मरीजों को उपचार मे सहायता की। हॉस्पिटल में किए सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि ‘सेवा ही संगठन’ मुहिम एवं टीम वर्क से पीड़ितों को यथायोग्य मदद के तहत भाजपा हेल्पलाइन एवं उपचार में सहायता, ऑक्सीजन, इंजेक्शन, एंबुलेंस मुहैया कराना तथा रक्तदान, मास्क, आयर्वेद काढ़ा, नींबू शरबत, फल, चाय, भोजन पैकेट, पानी बोतल, दवाई, थर्मल स्क्रीनिंग, पशु पक्षियों के लिए दाना व चारा, परिंडे सहित सेवा बस्तियों में राशन वितरण आदि की जानकारी दी। खंडेलवाल ने राजे को बताया कि कोरोना महामारी में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन, इंजेक्शन, और वैक्सीन का प्रबंधन सरकार ठीक से नहीं कर पाई।
राजे ने कहा कि कोविड से देश सहित पूरा प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसी स्थिति में डरने की नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए आवश्यक हिदायतों के पालन का आमजन से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार की सदस्य हूं पूरा प्रदेश मेरा परिवार है इसलिए मुझे आप सभी की बहुत चिंता है राजे ने सभी से अपील करके एकजुटता से जिम्मेदार नागरिक बनकर कोरोना को परास्त करने की प्रधानमंत्री की मुहिम में पूरा साथ निभाने का आह्वान किया।
जरूरतमंदों के लिए मददगार बनने का आवाहन :
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किस प्रकार ज्यादा से ज्यादा प्रभावित लोगों को मदद पहुंचा सकते हैं उसके लिए योजनाबद्ध तरीके से संगठन के लोगों और भामाशाहो के सहयोग से हर संभव मदद पहुंचाने की भोलावन दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने पर सराहना की।
विधायक के आपदा में अवसर भूमिका को बताया :
शहर अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक लोढा पर आपदा में सियासत चमकाने का आरोप लगा पूर्व मुख्यमंत्री को विधायक की कार्यशैली से अवगत करवा बताया कि धरातल पर काम कम और मार्केटिंग अधिक हुई। हालात यह बने कि बड़ी संख्या में जिले में पीड़ित लोग अस्पतालों के बेड व उनके दरवाजे पर दम तोड़ते रहे। वसुंधरा ने बताया कि कोरोना काल में हर मोर्चे पर राज्य सरकार की विफलता सामने आ रही है इन हालातों में विपक्ष के नाते हमारी जिम्मेदारी अधिक बन गई है कि हम बिना किसी राजनीति के पीड़ित व जरूरतमंदों के लिए मददगार बने।
दानदाताओं वह वॉरियर्स के कार्यों की सराहना :
वीडियो संवाद के दौरान वसुंधरा राजे ने कोरोना से जंग लड़ रहे जिले के सभी कोरोना वोरियर्स डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस के लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया। राजे को बताया गया कि सिरोही हॉस्पिटल में वाल्मीकि सुनील परमार ने श्रेष्ठ कार्य किया। उन्होंने आवश्यक गंभीर परिस्थिति में उनके ट्विटर अकाउंट पर मदद के लिए ट्वीट करने को भी कहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button