गहलोत ने तम्बाकू से दूर रहकर खुद की सेहत संवारने पर जोर दिया

पाली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से तम्बाकू उत्पादों से दूर रहकर खुद की सेहत संवारने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में तम्बाकू तथा संक्रमण का गठजोड किसी भी आम आदमी के फेफडों को खतम कर सकता है। जर्दा, पान मसाला एवं बीडी सिगरेट के सेवन से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ती है। ऐसे में आमजन को खुद की सेहत के साथ परिजनों की जानमाल की हिफाजत के लिए तम्बाकू युक्त उत्पादों का सेवन तुरंत बंद करना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत सोमवार को विश्व तम्बाकू दिवस के मौके पर आयोजित वर्चुअल सेंसटाइजेशन कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए ऐपेडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत तम्बाकू युक्त जर्दा, पान मसाला चबाकर सार्वजनिक स्थानों पर थुकने पर प्रतिबंध लगाया है। दौषी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन एक श्वस्थ इंसान के शरीर में घातक वार करता है। तम्बाकू छोडने के लिए नेशनल क्विटलाइन 1800112236 की सेवा ली जा सकती है।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है। ये जानते हुए भी बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू (बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि) का सेवन कर रहे हैं और ऐसे में उनपर कई जानलेवा बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है। इसीलिए लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने और उससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी वल्र्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू चबाने वाले व्यक्ति को यह अंदाजा भी नहीं होता है कि उसके शरीर में तम्बाकू के कारण क्या दुष्प्रभाव पनप रहे है।
विश्व तम्बाकू दिवस पर युवाओं तथा आमजन को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देने के लिए सोमवार को आयोजित वर्चुअल सेंसटाइजेशन कार्यशाला दोपहर सवा बारह बजे प्रारंभ हुई। इस वर्चुअल कार्यशाला को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से यू-टयूब चैनल का लिंक जारी किया गया जिस पर जुड़कर आमजन आम आदमी के स्वास्थ्य संबंधी बातों से लेकर कोविड-19 हैल्थ मैनेजमेंट संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस साल विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीम कमिट टू क्वाईट रखी गई है। इस वर्चुअल कार्यशाला में लिंक के जरिए जिला एवं उपखण्ड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, चिकित्साधिकारी से लेकर आमजन जुडे़।
विश्व तम्बाकू दिवस पर वर्चुअली कार्यशाला में गांव एवं वार्ड स्तर तक एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी की भागीदारी रही। वर्चुअल कार्यशाला में पाली जिला मुख्यालय के वीसी रूम से जिला कलक्टर अंश दीप, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य दीपक वर्मा, उपखण्ड अधिकारी देशल दान, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया, उप अधीक्षक ग्रामीण श्रवण कुमार, एसी-एसटी सेल उप अधीक्षक सुनील विश्नोई जुड़े रहे। जबकि फेसबुक व यूट्यूब लिंक से जिले के सभी स्थानीय निकायों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं प्रतिनिधि, सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ, एएनएम, आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्य मित्र, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लाभांवित हुए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button