गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा रेलवे अस्पताल को 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट
जोधपुर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा रेलवे अस्पताल जोधपुर के लिये 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेलवे अस्पताल के उपयोग के लिये जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय को दो 10 लीटर क्षमता वाली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन , जोधपुर मंडल के रेलवे अस्पताल के लिये भेंट की। आज 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सप्लाई करने की क्षमता वाली 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन को मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री पाण्डेय ने प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की रेलवे कर्मचारियों के प्रति सहायता भावना का सम्मान करते हुए उनका धन्यवाद किया।इस अवसर पर मंडल अस्पताल जोधपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पेरूमल यू के,अपर मंडल रेल प्रबंधक(ओपी) श्री मनोज जैन,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)श्री जी आर कुमावत मौजूद थे।