सेना के हवलदार की सडक़ हादसे में मौत
जोधपुर। बाइक पर जा रहे सेना के एक हवलदार को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में घायल हुए इस हवलदार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि बीएन मैकेनिकल और इंफ्रास्ट्रक्चर रेजिमेंट के मेजर विक्रम आदित्य ने रिपोर्ट दी। इनके अनुसार उनकी यूनिट का हवलदार लाली पीजे सरकारी बाइक पर अजमेर रोड लांसर लाइन से जा रहा था। तब किसी वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना में अब रातानाडा पुलिस अज्ञात वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।