झांसा देकर यौन शोषण, गर्भवती हुई युवती
जोधपुर। शहर के मंडोर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को उसके समाज के युवक ने शादी का झांसा देकर कई दिनों तक यौन शोषण किया। इससे युवती गर्भवती हो गई। इसके बाद युवक ने शादी से इंकार करने के साथ उसका गर्भ गिराने के लिए धमकियां देनी शुरू कर दी। पीडि़ता ने अब पुलिस की शरण लेकर केस दर्ज करवाया है। आशंका है कि स्वजातीय बंधु होने से इनकी पहले सगाई हो रखी है।
मंडोर थानाधिकारी सुरेशचंद्र सोनी ने बताया कि 23 साल की युवती की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। उसका आरोप है कि उसके जाति के एक युवक ने दोस्ती के बाद प्रेम-प्रसंग शुरू कर दिया। बाद में युवक उसे शादी का झांसा देता रहा और लगातार यौन शोषण किया। इससे वह गर्भवती हो गई। अब वह शादी से इंकार किए जाने के साथ गर्भ गिराने की धमकियां दे रहा है। गर्भ नहीं गिराने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर तफ्तीश आरंभ करने के साथ उसका मेडिकल करवाया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।