शास्त्रीनगर फायर स्टेशन में विवाद के बाद चाकू से हमले की कोशिश
जोधपुर। शास्त्री नगर फायर स्टेशन पर रात दो कर्मचारियों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। जिसमें एक कर्मचारी ने दूसरे पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया लेकिन अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। तब फायरमैन प्रशांत सिंह ने उच्च अधिकारियों को फोन कर मामले की जानकारी दिए जाने पर हमला करने वाले ठेका कर्मी उमेश ने चाकू से खुद की नस काट डाली। जिस पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया।
सीएफओ जय सिंह ने बताया कि फायरमैन प्रशांत ने फोन कर झगड़े की सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ठेकाकर्मी उमेश व प्रशांत के बीच किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई थी। तब ठेका कर्मी ने प्रशांत पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया लेकिन अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए बचा लिया। वही जब प्रशांत उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर रहा था तो ठेका कर्मी घबरा गया। संदेह है कि घबराहट से उसने चाकू से अपने हाथ की नस काट ली फिलहाल उसका एमजीएच अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटन को लेकर अभी तक पुलिस में केस दर्ज नहीं करवाया गया है।